chhattisgarh samay news

छ.ग.ढाबा कुरूद के पास मोटर सायकल में शराब रखकर,अवैध रूप से बिक्री कर रहे आरोपी को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार

छ.ग.ढाबा कुरूद के पास मोटर सायकल में शराब रखकर,अवैध रूप से बिक्री कर रहे आरोपी को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से कुल 37 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 3700 रू.,बिक्री रकम 500 रू. एवं प्रयुक्त मो.सा. कीमती 40,000 रु.01मोबाइल कीमती 25,000 रू. कुल 69,200 रूपये किया गया जप्त 

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर,भेजा जेल

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस,थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की छत्तीसगढ़ ढाबा के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल में शराब रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस हमराह स्टॉफ के पहुंचकर बताये छत्तीसगढ़ ढाबा के पास हीरो मोटर सायकल क्र.ओडी- 23- एन-4368 में बैठ कर शराब बिक्री कर रहा था,जिसको पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम बलजीत सिंह पिता स्व.हरचरण सिंह उम्र 22 वर्ष, साकिन हाल पता मेघा का रहने वाला बताया, मोटर सायकल के उपर नीले रंग के पीट्ठू बैग के अंदर 37 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.भरी हुई ,कीमती 3700 रूपये, बिक्री रकम 500 रूपये एवं हीरो मोटर सायकल कीमती 40,000 रूपये,एक नग एप्पल मोबाइल 25,000 रू. कुल जुमला 69,200 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०146/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बलजीत सिंह को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी का नाम बलजीत सिंह पिता स्व.हरचरण सिंह उम्र 22 वर्ष,साकिन काली नगर मकान नं.145 ओरियेंट एरिया,प्रणराज नगर झारसुगुड़ा,उड़िया,हाल पता मेघा,थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)

 उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से उनि.ईश्वर साकार,आर.सूरज देवदास,गोपाल चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief