chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस,थाना भखारा द्वारा भी किया गया अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस,थाना भखारा द्वारा भी किया गया अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से 36 पौवा प्लेन देशी शराब कीमती 2880 रूपये एवं बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला 3380 रूपये किया गया जप्त

ग्राम रामपुर में देशी महुआ शराब के बनाने के लिए रखे लहान, लगभग 40 क्विंटल को किया गया नष्ट

टोमन लाल सिन्हा

धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही*

 

थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम रामपुर में कुछ लोग अवैध शराब बिक्री कर रहे है।की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भखारा के नेतृत्व में थाना भखारा स्टॉफ द्वारा विशेष अभियान चलाकर छोटी नहर नाली पार रामपुर में आरोपी देवेन्द्र कुमार बघेल पिता पवन कुमार बघेल उम्र 21 वर्ष साकिन रामपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर रखे देशी प्लेन मंदिरा शराब 20 पौवा एवं एक नीले रंग के कैरीबेग में रखे 16 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल. कांच की शीशी में भरी हुई सीलबंद जुमला 6.480 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये एवं बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला किमती 3380 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त आरोपी देवेन्द्र कुमार बघेल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम देवेन्द्र कुमार बघेल पिता पवन कुमार बघेल उम्र 21 वर्ष साकिन रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी (छ.ग.)

इसके अतिरिक्त ग्राम कोपेडीह में खेत में छिपाकर रखे गये शराब बनाने महुआ लहान लगभग 40 क्विंटल को मौके पर नष्टीकरण किया गया है।अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी कुरूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भखारा एवं थाना भखारा स्टॉफ द्वारा की गई है।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief