2026 में छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन् विश्व के प्रथम मां कौशल्या धाम की स्थापना तय किन्तु शासन प्रशासन के द्वारा सहयोग में देरी से संस्थान चिंतित – सन्त राम बालकदास जी
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी ने आज उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का दर्शन कर पूजन किया साथ ही यहां पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2026 में जब गोद में रामलला को लेकर छत्तीसगढ़ की बेटी राजरानी मां कौशल्या की एक करोड़ के लागत से बनने वाली प्रतिमा बालोद जिला के पाटेश्वर आश्रम में स्थापित होगी तो संपूर्ण विश्व छत्तीसगढ़ में तीर्थ यात्रा करने के लिए आएगा और विश्व के प्रथम माँ कौशल्या धाम का दर्शन करके अपने भाग्य की सराहना करेगा इस अवसर पर उज्जैन महाकाल के पुजारी श्री संजय महाराज ने कहा कि विगत 25 वर्षों से हम श्री राम बालक दास जी को जानते हैं जिन्होंने भागीरथी प्रयास करके जो विश्व के किसी संत ने नहीं सोचा वह सोचकर अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या के दिव्य 25 करोड़ की लागत से मंदिर के निर्माण का संकल्प किया हम बाबा महाकाल के आशीर्वाद की कामना करते हैं कि 2026 में संत श्री के संकल्प को पूर्ण करने में वह सहायक बने साथ ही उज्जैन महाकालेश्वर पीठ की तरफ से संस्थान के प्रतिनिधि गण माँ कौशल्या धाम की स्थापना में आने का आश्वासन भी दिए है
इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में संत श्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में ही छत्तीसगढ़ में लोगों की भावनाओं को समझा जब मां कौशल्या धाम के निर्माण में शासन प्रशासन के सहयोग की बात पूछी गई तब संत श्री ने उदासी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम जन्मभूमि के निर्माण हेतु वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समर्पण भाव दिखाया इस प्रकार छत्तीसगढ़ में नहीं है यह दुख का विषय है जबकि संपूर्ण शासन प्रशासन को मां कौशल्या धाम तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए समस्त कार्यों में जुट जाना चाहिए कुछ घोषणाएं मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई जो 10 महीने के बाद भी अभी तक स्वीकृत नहीं की गई है जिला प्रशासन में बहुत से काम आए और कौशल्या धाम में वह कार्य कुछ पूर्ण किए गए हैं कुछ अपूर्ण है लेकिन प्रशासन के असहयोग के कारण दिक्कत हो रही है उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश, राजस्थान , महाराष्ट्र , उड़ीसा अन्य प्रदेशों के लोग मां कौशल्या धाम के लिए अपनी शुभेच्छा और उत्साह व्यक्त कर रहे हैं ऐसा ही उत्साह छत्तीसगढ़ प्रदेश वासीयो में और साथ ही शासन प्रशासन में भी होना चाहिए तभी 2026 के इस भव्य मां कौशल्या स्थापना समारोह को हम सुविधापूर्वक कर सकेंगे

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



