सोनामगर में किराना व्यापारी के घर 2 घंटा तेंदुआ बोरियो के बीच छुपा रहा
बिरगुडी वन परिक्षेत्र के ग्राम सोनामगर के छिपलीपारा की घटना
खूखार तेंदुआ के आमद से ग्रामीणों में दहशत, सतर्क रहने वन विभाग ने दी ग्रामीणों को चेतावनी
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – बिरगुडी वन परिक्षेत्र के ग्राम सोनामगर में किराना व्यापारी उत्तम साहू के घर ख़ूँख़ार तेंदुआ 2 घंटे से कमरे में रहा अचानक आवाज सुनने पर घर वालों की सांस थम गई और दहशत के माहौल में वन विभाग को सूचना दी जिस पर घर के दरवाजे खोलने के बाद खूंखार तेंदुआ तीव्र गति से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हुए 2 घंटे बाद घर से तेंदुआ निकला और जंगल की और भागा
दहशत के साए में लोगो को कोई नुकसान तेंदुआ से नहीं हुआ और बड़ा हादसा टालने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली खूंखार तेंदुआ को देखने के लिए लोग अपने छतो पर चढ़ गए
गांव के गलियों की ओर से तेंदुआ कैसे आया और किराना व्यापारी के घर किस रास्ते से घुसा इस पर वन विभाग जांच कर रही है वन विभाग लोगों को वन्य प्राणी से सतर्क रहने की मुनादी कर रहे हैं रिहायशी इलाकों में खूंखार तेंदुए का आना ग्रामीण लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय हैव
वही ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग