chhattisgarh samay news

धमतरी पुलिस,थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस,थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

दोनों आरोपियों से कुल 35 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3500 रुपये,बिक्री रकम 570 रुपये,जुमला 4070 रूपये जप्त कर,धारा 34 (1)(ख)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कर रही है वैधानिक कार्यवाही

टोमन लाल सिन्हा 

 धमतरी/मगरलोड – धमतरी पुलिस थाना कुरूद को आज मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा नारी पुराना शराब भट्ठी के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल सोनकर पिता जयराम सोनकर उम्र 35 वर्ष साकीन नारी बाजार चौक कुरुद के कब्जे से 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2000 रूपये एवं बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 2300 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अप० क्र० 140/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम प्रेमलाल सोनकर पिता जयराम सोनकर उम्र 35 वर्ष साकीन नारी बाजार चौक कुरूद,थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०), चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा कचना जयस्तंभ चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी हीरालाल टंडन पिता मोती लाल टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन कचना के कब्जे से 15 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1500 रूपये एवं बिक्री रकम 270 रूपये जुमला कीमती 1770 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर में अप० क्र० 141/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम हीरालाल टंडन पिता मोती लाल टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन कचना,थाना- कुरूदके निवासी है 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद के सउनि० अजय बनारसी, सैनिक बोधन कंवर एवं चौकी बिरेझर से प्रआर.शेषनारायण पांडेय,आर.डेमन साहू,तोशन साहू, सैनिक गोवर्धन लहरे का विशेष योगदान रहा।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief