जब हम किसी को सुख देते हैं तो परमात्मा भी हमारा ध्यान रखता है – राजयोगी बी के मयाराम भाई
राजयोग मेडिटेशन योगशक्ति भवन मगरलोड में रोज प्रातः 7 से 8 बजे एवं शाम को 6:30 से 7:30 बजे निः शुल्क
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र योगशक्ति भवन मगरलोड में माउंट आबू राजस्थान से आए हुए राजयोगी ब्रह्मा कुमार मयाराम भाई का समस्त भाई बहनों की ओर से सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अखिलेश दीदी द्वारा माथे चंदन तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया । मुरली क्लास के बाद शिव परमात्मा के ज्ञान को भाई बहनों में बांटते हुए व अपने अनुभव शेयर करते हुए भाई जी ने कहा कि भगवान अपना कार्य कर रहा है और हम प्रत्येक बच्चों की हर एक गतिविधियों पर अपना ध्यान रखे हुए हैं । आज आदमी बड़े से बड़े सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो,अरबपति हो अंततः उनकी आत्मा को शांति की तलाश है । जिनके टीचर स्वयं इस सृष्टि के रचयिता हो उनके लिए सृष्टि में सब कुछ संभव है। हमारी एक-एक सोच ,एक-एक विचार हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं अतः हमारे अंदर निरंतर अच्छी बातों का चिंतन मनन चलते रहना चाहिए । जैसे खुशबू से भरा हुआ वातावरण सबको पसंद होता है बदबू से दूर भागते हैं ऐसे ही सुंदर विचारों के प्रति हमारा आकर्षण होना चाहिए। भाई जी ने कहा कि जब हम मनसा, वाचा, कर्मणा किसी को सुख प्रदान करते हैं तो परमात्मा भी हमारा ध्यान रखते हैं । अच्छे विचारों से, वाइब्रेशन से, स्थान पवित्र होता है जैसे कि पूजास्थल होता है ।हमें नित्य प्रति अमृतबेला (ब्रह्म मुहूर्त )जागकर प्रकृति के पांचो तत्वों को साकाश जरूर देना चाहिए जिससे हमारा भविष्य सुखमय हो । सेवा केंद्र संचालिका बी के अखिलेश दीदी ने अंचल के भाइयों एवं बहनों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि आज के इस भाग दौड़ भरे जिंदगी में अपने सुख-शांतिमय जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन सीखने सेवा केंद्र जरूर आएं । यहां प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे एवं शाम को 6:30 से 7:30 बजे एक घंटे का राजयोग मेडिटेशन का कोर्स निशुल्क कराया जाता है ।