chhattisgarh samay news

सिंग़पुर समाधान शिविर में भंडारवाडी गुणवत्ताहीन डैम निर्माण और घटिया सड़क पर ग्रामीणों ने किया बवाल

सिंग़पुर समाधान शिविर में भंडारवाडी गुणवत्ताहीन डैम निर्माण और घटिया सड़क पर ग्रामीणों ने किया बवाल

मूलगांव से सिंगपुर सड़क 2 फीट गड्ढे चलाना हुआ दूभर,भंडारवाडी गुणवत्ताहीन डैम निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सिंगपुर में 27 मई को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार मनाया जा रहा है सुशासन तिहार के समाधान शिविर में ग्राम भंडारवाडी में डैम का जीर्णोद्वार एवं मरम्मत निर्माण का कार्य गुणवत्ताहीन करने निम्न स्तर का गिट्टी सीमेंट एवं अधिकारियों की अनुपस्थिति में ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से घटिया स्तर के सामग्रियों से निर्माण करने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया ग्रामीणों ने अधिकारी एवं नेताओं के सामने बताया कि पिछले 2 साल से यह कार्य किया जा रहा है लेकिन आज तक पुरा नहीं किया गया है सवा दो करोड़ रूपया का यह कार्य पूर्ण नहीं होने से किसानों को काफी क्षति पहुंचेगी और उन्हें समय पर पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा जिससे फसल को काफी नुकसान होगा इस कार्य को देखने के लिए उच्च स्तर के अधिकारी नहीं आते और ठेकेदार के मुंशी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जो पूर्णता गुणवत्ताहीन है अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ठीक ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके लिखित शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित एसडीओ कुंजाम से किया है ग्रामीण मायाराम, सिराज,रतन,सुमेर, आत्माराम तुलाराम मन्नू इंद्रु, सुशील सुरेंद्र शालिक राम सरजू राम ने अधिकारी एवं ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की मांग की है जिस पर एसडीओ कुंजाम ने मौका निरीक्षण करने की बात कही 

इसी तरह ग्राम मूलगांव से सिंगपुर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से तीन चार वर्ष पूर्व रोड बनाया गया है जो पिछले 2 साल से पूर्णता खराब हो चुका है और जगह-जगह एक से दो फीट तक गड्ढे होने के कारण आम नागरिकों को चलना मुश्किल हो गया है सड़क में चलने वाले लगातार गिरकर चोटील हो रहे हैं 

आधे घंटे का रास्ता 2 घंटे का सफर तय करने पड़ रहे हैं जिस पर रामायण सिन्हा सहित कई ग्रामीण ने इस सड़क को तत्काल निरीक्षण कर बनाने की मांग की है जिस पर सब इंजीनियर जितेंद्र साहू ने इसमें कुछ कार्य अभी नहीं किया जा सकता की जानकारी दी तथा दीपावली के बाद टेंडर लगने की बात कही जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है इसी तरह मेघा से सिंग़पुर रोड को जल्द बनाने की मांग किया जिस पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गंजीर ने वन विभाग की परमिशन की बात कही जिसे रेंजर पंचराम साहू ने उक्त सड़क निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों से स्वीकृति लेने की बात कही उक्त कार्यों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को विकास मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधिय पादप बोर्ड, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़, जिला पंचायत सदस्य टीकाराम कंवर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित मोहन साहू भाजपा जिला महामंत्री नरेश सिन्हा, भवानी यादव, माधव सिंह ठाकुर ने निर्देशित किया एवं जनता के आकांक्षाओं के अनुसार कार्य करने की बात कही

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief