chhattisgarh samay news

थाना कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के मामले में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पता साजी करने के बाद मिली सफलता

थाना कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के मामले में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पता साजी करने के बाद मिली सफलता

चोरी के एक मामले में 03 आरोपी एवं दूसरे मामले में एक विधि से सघर्षरत बालक भी रहा शामिल

एक मामले में तीनों आरोपियों की कब्जे से 01 नग टीवी, 01 नग होम थेटर, 02 नग गैस सलेण्डर, 02 नग लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली किया गया जप्त

दूसरे मामले में चोरी गई सामान कुल कीमती 40000 रूपये विधि से संघर्षरत बालक से किया गया जप्त

तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – प्रार्थी योगेश कुमार भूआर्य पिता कृष्णा राम भूआर्य उम्र 35 वर्ष साकिन नयापारा महात्मा गांधी वार्ड धमतरी अपने घर को दिनांक 10.05.25 के सुबह 09.00 से 23.05.25 के 18.30 बजे मध्य ताला लगाकर सुसराल चला गया था। बाद में जब घर वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था एवं किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर अन्दर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे सामान एक सोने का लॉकेट सोने की फुल्ली कीमती 4500 रू एक नग टीवी कीमती 10000 रू होम थेटर पैनासोनिक कंपनी कीमती 1000 रू लोटा में रखा 5,10,20 रूपये का सिक्का कीमती 5500 रू दो नग पीतल का लोटा गैस सिलेन्डर एवं कमर्शिल गैस सिलेण्डर कीती 8500 कुल कीमती 29500 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले लाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोवाली धमतरी में अपराध कमांक 125/25,धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान लगातार पतासाजी,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर, सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी एवं सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी से पूछताछ करने पर सौरभ यादव एवं सुमीत यादव दोनो जुड़वा भाई है तीनों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जिन्होने अपने अपराध स्वीकार करते हुये दिनांक 16.05. 25 के रात्रि 01 बजे प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है तीनों आरोपियों की कब्जे से 01 नग टीवी, 01 नग होम थेटर, 02 नग गैस सलेण्डर, 02 नग लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली विधिवत जप्त किया गया है एंव चोरी की नगदी ररकम को 5500 रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर वार्ड धमतरी, सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी, सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी

आरोपियों से जप्त सामाग्री 01 नग टीवी,01 नग होम थियेटर,02 नग गैस सिलेण्डर,02 नग लोटा,सोने का लॉकेट,सोने का फुल्ली कुल वाजाफ्ता कीमती 24000 रूपये।

वही दूसरा मामला प्रार्थी सागर गायकवाड़ पिता स्व. उदय गायकवाड़ उम्र 28 वर्ष साकिन साल्हेवार पारा धमतरी दिनांक 22/05/25 को रात्रि करीब 11.00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था,जब दुसरे दिन दिनांक 23/05/25 को सुबह 10.00 बजे प्रार्थी अपने दुकान खोलकर अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान इधर उघर बिखरा पडा था और मोबाईल रखने के रेक को देखा उसमे रखा 03 नग स्मार्ट वाच 11 नग वायरलेस ईयर बडस एक नग मल्टी चार्जर एक नग स्पीकर एक नग वाईफाई कैमरा 05 नग किपेड मोबाईल फोन एक नग पुराना एंड्रोइड फोन समेत अन्य समान कीमती लगभग 40000 रूपये एवं नगदी 3500 रूपये जुमला 43500 रूपये को कोई अज्ञात चोर दुकान के टिन सेड को तोडकर दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 126/25 धारा 331 (4),305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

धमतरी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में एक विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपना अपराध स्वीकार करते हुये दिनांक 22.05.25 एवं 23.05.25 के मध्य रात्रि प्रार्थी के दूकान से चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है एवं चोरी के नगद रकम 3500 रूपये को खाने पीने में खर्च करना बताया है विधि से संघर्षरत् बालक अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।विधि से संघर्षरत् अपचारी बालक से जप्त सामाग्री 05 नग आईटेल की पैड मोबाईल,01 नग इन्ड्राईड मोटारोला मोबाईल,12 नग एयर पॉड 02 नग मिनी स्पीकर 01नग बैटरी चार्जर,01 नग वाईफाई कैमरा,03 नग स्मार्ट वॉच कुल वाजाफ्ता कीमती 40000 रूपये है 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से निरीक्षक राजेश मरई, सउनि हेमंत ध्रुव, प्रआर. गोपी चन्द्राकर, प्रआर रवि जगने, आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष, अंशुल राव, रूपेश रजक, खेमलाल यादव का योगदान रहा ।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief