मन की बात 122 वां एपीसोड में प्रधानमंत्री ने सेना के शौर्य पराक्रम का जिक्र किया – कविता यादव
धमतरी/मगरलोड – भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव ने प्रधानमंत्री मन की बात 122 वां एपीसोड में प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपरेशन सिंदुर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे भारतीय सेना ने शौर्य पराक्रम से पाकिस्तान के आतंकी अड्डे को तबाह कर दिया और आपरेशन सिंदूर संकल्प,साहस बदलते भारत का तस्वीर है और कई जगह बच्चों का नाम सिंदुर रखा है हमें भारतीय सेना पर गर्व है साथ ही छत्तीसगढ़ में बस्तर में नक्सलियों के गढ़ को भी ढहा दिया। कविता यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा में बारहवीं में छठवें स्थान प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा दिया जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों ने टाप टेन में स्थान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश वासियों को लोकल फार वोकल का उपयोग करने पर बल दिया। मन की बात 122 वीं एपीसोड में भारत देश मे हो रहे आमूल चूल परिवर्तन पर जोर दिया जिससे विकसित भारत का संकल्प पूरा हो रहा है।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



