युक्तियुक्तकरण, क्रमोन्नति , पुरानी पेंशन और वेतन विसंगति पर 28 मई को मगरलोड के शिक्षक भी भरेंगे हुंकार
जिला कोषाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू की मौजूदगी में संयुक्त शिक्षक संघ की रणनीति तैयार
टोमन लाल सिन्हा
धमतरी/मगरलोड – छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के शिक्षक अब सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के मूड में हैं। शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे युक्तियुक्तकरण, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन ,वेतन विसंगति और पदोन्नति में B.ED की अनिवार्यता जैसे मुद्दों को लेकर 28 मई को नया रायपुर स्थित मंत्रालय ( महानदी भवन ) का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन का आयोजन सर्व शैक्षिक संगठन के बैनर तले प्रदेश के 23 प्रमुख शिक्षक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक प्रांत एवं जिला के निर्देश पर ब्लॉक इकाई मगरलोड की बैठक 24 मई को आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बेदराम साहू ने की। इस दौरान संघ के जिला कोषाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू की मौजूदगी में आंदोलन की रणनीति तय की गई।
बैठक में वक्ताओं ने युक्तियुक्तकरण नीति को प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए विनाशकारी बताया। उनका कहना था कि NEP 2020 को आधे अधूरे तरीके से लागू किया जा रहा है और शिक्षकों को जबरन समायोजित कर कोल्हू का बैल बना दिया गया है। मगरलोड ब्लॉक में कई शिक्षक अतिशेष हो जाएंगे ऐसी ही स्थिति अन्य ब्लाक और जिलों की भी उत्पन्न होगी। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ”गारंटी” के अनुसार बंद हुए स्कूलों को खोलने और 57,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया गया था, लेकिन युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूल बंद हो रहे हैं और शिक्षकों के पद समाप्त किए जा रहे हैं। यह 2008 में स्वीकृत सेटअप के बिल्कुल विपरीत है।
सोना साहू प्रकरण का उल्लेख करते हुए जिला कोषाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू ने कहा कि शासन सभी शिक्षकों के लिए जनरल आदेश जारी करे। शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना,पुरानी पेंशन और अन्य सेवा लाभ दिये जाएं। साथ ही पदोन्नति में B. ED की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग भी दोहराई गई।
बैठक में ब्लॉक मगरलोड से आए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी शिक्षकों से 28 मई को मंत्रालय घेराव में 100% भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। बैठक के माध्यम से ब्लॉक के सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि मंत्रालय घेराव में सभी शिक्षक शत् प्रतिशत शामिल होकर युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने और शिक्षकों को कोल्हू का बैल बनाने के इस अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष डेवेश कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष बेदराम साहू, ब्लॉक सचिव उदय भान पाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष झुमुकलाल साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष लुकेश्वर निषाद, दिलीप कोठारी, प्रवीण साहू, ब्लॉक संगठन मंत्री गुलाप राम साहू, शेखन साहू, ब्लॉक सह सचिव दुष्यंत साहू, गजेन्द्र साहू, प्रचार मंत्री गैंदराम धीवर, मीडिया प्रभारी राकेश साहू,प्रमोद डड़सेना,दुलेश्वर डहरे, चन्द्रहास सिन्हा, रश्मि निर्वाण, धनेश्वरी साहू,भामेश्वरी साहू, कामना केरकेट्टा, शैलेन्द्री नेताम आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Author: Toman lal Sinha
Editor In Chief



