chhattisgarh samay news

धमतरी जिले में परेड के साथ प्रशिक्षण में इस बार कराया गया योग परेड

धमतरी जिले में परेड के साथ प्रशिक्षण में इस बार कराया गया योग परेड

रक्षित केंद्र धमतरी में आयोजित योग शिविर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

 सभी पुलिस जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए,योग शिविर का किया गया था आयोजन

पुलिस जवानों को हर बार नया प्रयोग कर,कुछ नया सिखाने का किया जा रहा है हर संभव प्रयास

टोमन लाल सिन्हा 

धमतरी/मगरलोड – कलेक्टर धमतरी अविनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के उपस्थिति में आज रक्षित केंद्र धमतरी में में आयोजित योग शिविर में डॉ.हीरा महावर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जया महावर द्वारा आज योगाभ्यास एवं प्रणायाम कराया।

जिसमें श्रीमती जया महावर द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों को योग के अलग -अलग आसनों के बारे में बताया गया एवं योग क्रिया का प्रदर्शन कर उनके द्वारा योगा से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया।शरीर, मन और आत्मा को हर स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए योग का विशेष महत्व है।

 इनकी ऐसी कई विधियाँ हैं, जिनका नियमित अभ्यास करके व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं निरोगी बने रह सकता है।जवानों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के उद्देश्यों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा योगा किया गया। 

 कलेक्टर  ने अपने उद्बोधन में भी आज के योग शिविर की प्रशंसा किये योग हम सब के लिए जरूरी है हम सभी को योग और प्रणायाम करना चाहिए। 

पुलिस अधीक्षक  ने कहा की योग का अर्थ ही है जुड़ना, योग करके आप स्वस्थ रहते हैं घर में भी योगा करते रहिए और घर वालों को भी करवाईये।पुलिस के लिए योग विशेष तौर पर इसलिए जरूरी है,क्योंकि पुलिस की नौकरी तनाव भरी नौकरी होती है,योग और प्रणायाम से निसंदेह तनाव से मुक्ति जरूर मिलती है।

उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पिछले शुक्रवार के जनरल परेड में (लॉ एंड आर्डर) आपात स्थिति से निपटने बलवा ड्रील का आयोजन किया गया था।

योगा के समापन में पुलिस अधीक्षक ने डॉक्टर महावर सहित पूरे टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 योग शिविर में एसडीओपी. कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, निरी.टुमन लाल डडसेना, डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी श्रीमती जया महावर एवं उनकी टीम सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Toman lal Sinha
Author: Toman lal Sinha

Editor In Chief