मध्य प्रदेश - chhattisgarh samay news https://www.chhattisgarhsamaynews.com Breaking News | Latest News Tue, 08 Aug 2023 05:55:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/wp-content/uploads/2021/06/cropped-Untitled-1024-×-500-px-32x32.gif मध्य प्रदेश - chhattisgarh samay news https://www.chhattisgarhsamaynews.com 32 32 विश्व आदिवासी दिवस को आक्रोश रैली के रूप में मनाने का लिया फैसला -जीवरखन लाल मरई मगरलोड मे 9 अगस्त को जुटेंगे 50 हजार सर्व आदिवासी समाज के लोग रैली एवं कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की ओर टोमन लाल सिन्हा https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6730 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6730#respond Tue, 08 Aug 2023 05:54:45 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6730 मगरलोड – सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया की संयुक्त राष्ट्र में देश विदेशों में भी 9 अगस्त को हम लोग त्योहार मनाते हैं धमतरी जिला में 180000 सर्व आदिवासी समाज है 42 जातियों के लोग समूह बनाए हुए हैं जो प्रत्येक जिले में एक प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमे...

The post विश्व आदिवासी दिवस को आक्रोश रैली के रूप में मनाने का लिया फैसला -जीवरखन लाल मरई मगरलोड मे 9 अगस्त को जुटेंगे 50 हजार सर्व आदिवासी समाज के लोग रैली एवं कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की ओर टोमन लाल सिन्हा first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
मगरलोड – सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया की संयुक्त राष्ट्र में देश विदेशों में भी 9 अगस्त को हम लोग त्योहार मनाते हैं धमतरी जिला में 180000 सर्व आदिवासी समाज है 42 जातियों के लोग समूह बनाए हुए हैं जो प्रत्येक जिले में एक प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमे ब्लॉक मगरलोड मुख्यालय मे हम लोग 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे हैं इस बार धमतरी जिले के विकासखंड मगरलोड में विश्व आदिवासी दिवस आक्रोश रैली के साथ मनाया जाएगा इसलिए सर्व आदिवासी समाज आक्रोशित होने का प्रमुख कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही सरकार ने मिलकर सर्व आदिवासी समाज का हनन कर रही है लोकसभा और राज्यसभा में जो संशोधन पास हुआ है वह बहुत बड़ा खतरनाक बताया जा रहा है मणिपुर जल रहा है बस्तर जल रहा है मणिपुर के लिए देख रहे हैं केंद्र सरकार ने क्या रवैया अपनाएं हैं राज्य सरकार को भी आदिवासी सामाजिक लोगों ने कोसा है बस्तर में पांचवी अनुसूची क्षेत्र हैं विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी लोग एवं धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं आदिवासी समाज के लोग इस सर्व आदिवासी परंपराओं और रीति-रिवाजों के उत्सव के रूप में मनाया मनाते हुए अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं तथा सामाजिक उत्साह के रूप में सामूहिक रूप से खुशियां मनाते हैं सर्वआदिवासी समाज आबादी के अधिकारों की रक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है।इस वर्ष धमतरी जिला मे विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कृषि उप मंडी मगरलोड में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे जिसमे सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के हजारों आदिवासी बंधु गण उपस्थित रहेंगे सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराख़न का लाल मरई ने बताया की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरे विश्व में शान्ति स्थापना के साथ-साथ विश्व के देशों में पारस्परिक मैत्रीपूर्ण समन्वय बनाना,एक दूसरे के अधिकार एवं स्वतंत्रता को सम्मान के साथ बढ़ावा देना ,विश्व से गरीबी उन्मूलन,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विकास के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 1945 को ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ” का गठन किया गया,जिसके अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, भारत सहित वर्तमान में 192 देश सदस्य है अपने गठन के 50 वर्ष बाद “संयुक्त राष्ट्रसंघ” ने यह महसूस किया है कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवास रत जनजातीय (आदिवासी)समाज अपनी उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, बेरोजगारी एवं
बंधुआ मजदूर जैसे समस्याओं से ग्रसित है जनजातीय समाज के उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व के ध्यानाकर्षण के लिए वर्ष 1994 में “संयुक्त राष्ट्रसंघ” के महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को फैसला लिया गया | तत्पश्चात पूरे विश्व तथा अमेरिकी महाद्वीप,अफ्रीकी महाद्वीप, तथा एशिया महाद्वीप के आदिवासी बाहुल्य देशों में 9 अगस्त को

”विश्व आदिवासी दिवस’ बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है जिसमें भारत भी प्रमुखता से शामिल है।विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया रेणुका सिंह जी केन्द्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री भारत सरकार,अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई
अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी विशेष आमंत्रित अतिथि
डॉ. लक्ष्मण यादव जी प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय माननीया डॉ. लक्ष्मी ध्रुव सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,माननीया श्रीमती ज्योति दिवाकर जनपद अध्यक्ष मगरलोड माननीया श्रीमती नीतू खिलावन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष मगरलोड माननीय श्री शिवचरण नेताम अध्यक्ष गोड़ समाज विकास समिति जिला धमतरी माननीय श्री देवनाथ नगारची प्रदेश अध्यक्ष नगारची आदिवासी समाजमाननीय श्री विश्राम दाऊ अध्यक्ष पैकरा कंवर समाज जिला धमतरी माननीय श्री रैनलाल देव अध्यक्ष हल्बा समाज नगरीमाननीय श्री जीवन लाल सोनवानी जिलाध्यक्ष कमलवंशी कंवर समाज
माननीय श्री अनिल कुमार कंडरा कंडरा समाज प्रमुख माननीय श्री माधव ठाकुर अध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज मगरलोड
श्री विकास मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज श्री महेश रावटे कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जि. धमतरी श्री कमलनारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जि. धमतरी उदय नेताम महासचिव सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी
श्री मनोज साक्षी उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी
श्री जयपाल ठाकुर तह. अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज एवं गोड़ समाज धमतरीश्री उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह. नगरी
श्री ठाकुर राम नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह. कुरूद
श्री कांति कंवर जिलापंचायत सदस्य मगरलोड श्री छेदप्रकाश कौशिल अध्यक्ष तह. ध्रुवगोड़ समाज नगरी
श्री ललित ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी गोड़ समाज तह. कुरूद श्री जगन्नाथ मंडावी अध्यक्षसर्व आदिवासी समाज
तह. मगरलोडश्री सेवक राम ध्रुव
परिक्षेत्र अध्यक्ष आयोजक
श्री पोखनलाल कंवर,कंवर समाजप्रमुख धमतरीश्री भानुराम नेतामपरिक्षेत्रे अध्यक्षश्री बिंझवार ठाकुरपरिक्षेत्र अध्यक्षश्री मदन नगारची (उपाध्यक्ष)
सर्व आदिवासी समाज श्री होरीलाल नेताम, श्री दूजराम ध्रुव, श्री चुन्नीलाल ध्रुव, श्री रोहित बोरझा, श्री हरीशचंद्र नेताम,श्री विमल ठाकुर, श्री हीरामन ध्रुव, श्री डायमंड नायक, श्री नरसिंह बोरझा, श्री सिरधन सोम, श्री मनोहर कंवर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

 

The post विश्व आदिवासी दिवस को आक्रोश रैली के रूप में मनाने का लिया फैसला -जीवरखन लाल मरई मगरलोड मे 9 अगस्त को जुटेंगे 50 हजार सर्व आदिवासी समाज के लोग रैली एवं कार्यक्रम की तैयारी पूर्णता की ओर टोमन लाल सिन्हा first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6730 0
बहादुरगढ़ के इस गांव में जलभराव से बुरे हालात, अब बीमारी फैलने का डर! https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6542 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6542#respond Sun, 06 Aug 2023 00:09:16 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6542/ प्रदीप धनखड़/बहादुरगढ़: बरसात ने गर्मी से राहत कम आफत ज्यादा दे दी है. प्रदेश के कई इलाकों में अब भी लोग परेशान हैं. बहादुरगढ़ के गांव छारा में भी हालात ठीक नहीं हैं. गांव के चारों तरफ बरसात की वजह से जलभराव है. यहां तक की मंदिर के भी आसपास काफी पानी भरा है. खेल...

The post बहादुरगढ़ के इस गांव में जलभराव से बुरे हालात, अब बीमारी फैलने का डर! first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

प्रदीप धनखड़/बहादुरगढ़: बरसात ने गर्मी से राहत कम आफत ज्यादा दे दी है. प्रदेश के कई इलाकों में अब भी लोग परेशान हैं. बहादुरगढ़ के गांव छारा में भी हालात ठीक नहीं हैं. गांव के चारों तरफ बरसात की वजह से जलभराव है. यहां तक की मंदिर के भी आसपास काफी पानी भरा है. खेल के मैदान भी डूबे हैं. वाल्मीकि बस्ती में भी पानी जमा हो रखा है. पीने के पानी के कुएं और नल्के जलमग्न हैं.

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने हालात को लेकर कोई सुध नहीं ली है. उनका कहना है कि बरसाती पानी के कारण जलस्तर बढ़ गया है और घरों में रखा अनाज भी खराब हो गया है. घर में शौचालय तक पानी में डूबे हुए हैं, जिस कारण महिलाओं को भी शौच आदि में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में बीमारी फैलने का डर भी है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

बता दें कि छारा गांव के साथ केसीबी ड्रेन भी लगती है. पिछले दिनों केसीबी ड्रेन के मुहाने टूटने से भी साथ लगते गांव के एरिया में पानी भर गया था. इसके साथ गांव का ज्यादातर हिस्सा बरसाती पानी से घिरा हुआ है. यहां मच्छरों की भी भरमार है. जिस कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में महामारी फैलने से पहले ही प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पानी निकासी के सही इंतजाम करने चाहिए.

.

FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 00:42 IST

Source link

The post बहादुरगढ़ के इस गांव में जलभराव से बुरे हालात, अब बीमारी फैलने का डर! first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6542 0
पिता की कबाड़ में मिली 60 साल पुरानी बैंक पासबुक, रातों-रात करोड़पति हुआ शख्स https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6540 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6540#respond Sun, 06 Aug 2023 00:06:23 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6540/ चिली के शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे कबाड़ से करोड़ो का खजाना मिला. लेकिन ये खजाना कोई हीरा जवाहरात नहीं बल्कि उसके पिता का 60 साल पुरानी बैंक पासबुक थी. ये पासबुक इस शख्स को करोड़पति बनाने की चाभी साबित हुई. दरअसल चिली के रहने वाले-वाले एक्सेकिल हिनोजोसा (Exequiel Hinojosa) को...

The post पिता की कबाड़ में मिली 60 साल पुरानी बैंक पासबुक, रातों-रात करोड़पति हुआ शख्स first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

चिली के शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे कबाड़ से करोड़ो का खजाना मिला. लेकिन ये खजाना कोई हीरा जवाहरात नहीं बल्कि उसके पिता का 60 साल पुरानी बैंक पासबुक थी. ये पासबुक इस शख्स को करोड़पति बनाने की चाभी साबित हुई.

दरअसल चिली के रहने वाले-वाले एक्सेकिल हिनोजोसा (Exequiel Hinojosa) को घर की सफाई के दौरान ऐसी कबाड़ हाथ लगी जिसे देखने के बाद लोग बेकार समझ के फेंक दें. लेकिन उसने उस कबाड़ को ध्यान से देखा तो पाया कि उसके पिता की 60 साल पुरानी बैंक पासबुक उसमें पड़ी हुई है. इस बैंक अकाउंट के बारे में किसी को पता नहीं था सिवाय उसके पिता के. लेकिन दशक पहले उसके पिता की भी मौत हो गई थी.

एक्सेकिल के पिता ने 1960-70 में एक बैंक में घर खरीदने के लिए लगभग 1.40 लाख पेसो (चिली मुद्रा) जमा करवा रखा था. जिसकी वर्तमान कीमत डॉलर में 163 और भारतीय रुपयों में 13,480 था. लेकिन उस समय से तुलना करें तो काफी ज्यादा रही होगी.

एक्सेकिल की खुशी को ग्रहण तब लगा जब बैंक के बारे में पता किया. दरअसल वो बैंक काफी समय पहले बंद हो चुका था. उपर से कई लोगों के पास उस बैंक के पासबुक थे, ऐसे पैसा में मिलना नामुमकिन सा लगने लगा. लेकिन तभी एक्सेकिल की नजर पासबुक पर लिखे एक शब्द पर पड़ी जिसमें लिखा हुआ था स्टेट गारंटीड (State Guaranteed), यानी बैंक पैसे देने में विफल रहता है तो सरकार उसका भुगतान करेगी. लेकिन एक्सेकिल ने वर्तमान सरकार से पैसा मांगी तो सरकार ने इनकार कर दिया. 

एक्सेकिल के पास कानूनी लड़ाई लड़ने के अलावा कोई और चारा नहीं था. उसने सरकार पर केस ठोकते हुए कोर्ट में दलील दी कि वे पैसे उसके पिता की मेहनत की कमाई हैं और सरकार ने इसे लौटाने की गारंटी दी हुई है. दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सरकार को ब्याज और महंगाई भत्ते सहित उसे 1 बिलियन पेसो यानि 1.2 मिलियन डॉलर रकम लौटाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: चीन में बाढ़ का कहर! 30 की मौत और लाखों बेघर, देखें तबाही का मंजर

हालांकि सरकार ने निचली कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. केस के अपडेट के बारे में अभी जानकारी नहीं है. लेकिन एक्सेकिल अगर केस जीतता है तो उसे इंडियन करेंसी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए मिल सकते हैं.

Tags: Bizarre story, Funny story, Viral news

Source link

The post पिता की कबाड़ में मिली 60 साल पुरानी बैंक पासबुक, रातों-रात करोड़पति हुआ शख्स first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6540 0
साल 2000 की बड़ी हिट, 8 करोड़ बजट, 20 करोड़ हुई धांसू कमाई, एक ही फिल्म में गोविंदा ने निभाए थे 6 रोल https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6538 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6538#respond Sun, 06 Aug 2023 00:04:45 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6538/ 05 अपने जमाने के सुपरस्टार और सुपर डांसर रहे गोविंदा ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘दूल्हे राजा’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हद कर दी आपने’ तो आज भी दर्शकों के जेहन में बसी हैं. लेकिन इसी के साथ, अपने दशकों लंबे...

The post साल 2000 की बड़ी हिट, 8 करोड़ बजट, 20 करोड़ हुई धांसू कमाई, एक ही फिल्म में गोविंदा ने निभाए थे 6 रोल first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

05

अपने जमाने के सुपरस्टार और सुपर डांसर रहे गोविंदा ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘दूल्हे राजा’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हद कर दी आपने’ तो आज भी दर्शकों के जेहन में बसी हैं. लेकिन इसी के साथ, अपने दशकों लंबे करियर में गोविंदा ने कई ऐसी फिल्मों को भी रिजेक्ट किया, जो शायद उनके करियर और ज्यादा बेहतर बना सकती थीं. इनमें, देवदास, ताल, गदर और यश चोपड़ा की ‘चाँदनी’ जैसी कई फिल्में हैं जिन्हें गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया था.

Source link

The post साल 2000 की बड़ी हिट, 8 करोड़ बजट, 20 करोड़ हुई धांसू कमाई, एक ही फिल्म में गोविंदा ने निभाए थे 6 रोल first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6538 0
Sawan में प्रभास का गाना हिट, ‘बाहुबली’ के कंधों पर जब विराजे शिव तो टूटे रिकॉर्ड, ‘सालार’ के नाम इतने व्यूज! https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6536 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6536#respond Sun, 06 Aug 2023 00:03:13 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6536/ मुंबई. सावन (sawan 2023) का महीना चल रहा है. शिव भक्त अराधना में लगे हुए हैं. ऐसे में भक्तिमय माहौल में बॉलीवुड के गाने भी भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय रहते हैं. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर एक अलग ही अनुभूति होत है. ऐसा ही एक गाना साल 2015 में रिलीज...

The post Sawan में प्रभास का गाना हिट, ‘बाहुबली’ के कंधों पर जब विराजे शिव तो टूटे रिकॉर्ड, ‘सालार’ के नाम इतने व्यूज! first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

मुंबई. सावन (sawan 2023) का महीना चल रहा है. शिव भक्त अराधना में लगे हुए हैं. ऐसे में भक्तिमय माहौल में बॉलीवुड के गाने भी भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय रहते हैं. इनमें से कुछ गाने तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर एक अलग ही अनुभूति होत है. ऐसा ही एक गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था. सबके पसंदीदा एक्टर प्रभास पर यह गाना फिल्माया गया था. शायद आप समझ गए होंगे कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं. आइए, song of the week में आज शिव पर बने इसी गाने पर बात करते हैं, जिसके नाम मिलियन ​व्यूज का रिकॉर्ड है.

एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के नाम कई रिकॉर्ड हैं. सिने जगत की यह एक बेहतरीन फिल्म है और एक्टर प्रभास के लिए खास फिल्म है. पिक्चराइजेशन, एक्टिंग, सेट, एक्शन, इमोशन हर बात में यह फिल्म बेस्ट साबित हुई थी. इसके अलावा फिल्म का संगीत भी बेहद हिट रहा था, जिसे एकेडमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर एमएम किरवानी ने दिया था. फिल्म की शुरुआत में शिव पर एक गाना फिल्माया गया था, जो सुप​रहिट रहा था और आज भी सुना जाता है.

‘ये हसीं वादियां…’ लता ने नहीं, ‘मैलोडी क्वीन’ ने दी थी आवाज, 60 साल की सिंगर गा चुकी हैं 18000 से ज्यादा गाने

कैलाश की आवाज और प्रभास
‘कौन है वो कौन है वो, कहां से वो आया, चारों दिशाओं में, तेज सा वो छाया…उसकी भुजाएं बदले कथाएं, भागीरथी तेरी तरफ शिवजी चले
देख जरा ये विचित्र माया…’. ये पंक्तियां इस गाने की भावनाओं को बखूबी बयां करती हैं. मां की परेशानी देखकर ‘बाहुबली’ शिवजी को उठाकर झरने के लिए नीचे ले जाते हैं. इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है और उन्होंने इतने भाव से इसे गाया है कि हर सुनने वाला इसमें डूब जाता है. कैलाश के साथ मोनिमा ने आवाज दी थी और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे थे.

जब यह गाना सामने आया था तब काफी हिट रहा था. साथ ही सावन के दिनों में यह और भी ज्यादा ​सुना जाता है. ‘सालार’ एक्टर प्रभास के इस गाने को अब तक 735 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Tags: Actor Prabhas, Entertainment Special, Kailash kher, Prabhas, Song, South cinema, Ss rajamouli

Source link

The post Sawan में प्रभास का गाना हिट, ‘बाहुबली’ के कंधों पर जब विराजे शिव तो टूटे रिकॉर्ड, ‘सालार’ के नाम इतने व्यूज! first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6536 0
दांतों में आ गया है पीलापन? इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकेंगे आपके दांत https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6534 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6534#respond Sun, 06 Aug 2023 00:01:03 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6534/ 03 फलों के छिलके: दांतों को चमकाने और इनका पीलापन दूर करने के लिए आप फलों के छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए केला, संतरा या नींबू के छिलके लें और इनको दो-तीन मिनट तक धीरे-धीरे अपने दांतों पर रगड़ें. इसके बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें या फिर ब्रश कर लें.(Image-Canva)...

The post दांतों में आ गया है पीलापन? इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकेंगे आपके दांत first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

03

फलों के छिलके: दांतों को चमकाने और इनका पीलापन दूर करने के लिए आप फलों के छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए केला, संतरा या नींबू के छिलके लें और इनको दो-तीन मिनट तक धीरे-धीरे अपने दांतों पर रगड़ें. इसके बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें या फिर ब्रश कर लें.(Image-Canva)

Source link

The post दांतों में आ गया है पीलापन? इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकेंगे आपके दांत first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6534 0
Delhi से जुड़े Bill पर चर्चा के वक्त Amit Shah ने विपक्ष पर कसा तंज, Lok Sabha चुनाव पर भी बोले https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6532 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6532#respond Sat, 05 Aug 2023 23:59:07 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6532/ August 06, 2023, 02:00 IST News18 Bihar Jharkhand Delhi से जुड़े Bill पर चर्चा के वक्त Amit Shah ने विपक्ष पर कसा तंज, Lok Sabha चुनाव पर भी बोलेEven after they’ve (the opposition) formed an alliance, Narendra Modi will become PM again with full majority…: Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha as he...

The post Delhi से जुड़े Bill पर चर्चा के वक्त Amit Shah ने विपक्ष पर कसा तंज, Lok Sabha चुनाव पर भी बोले first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

  • August 06, 2023, 02:00 IST
  • News18 Bihar Jharkhand

Delhi से जुड़े Bill पर चर्चा के वक्त Amit Shah ने विपक्ष पर कसा तंज, Lok Sabha चुनाव पर भी बोलेEven after they’ve (the opposition) formed an alliance, Narendra Modi will become PM again with full majority…: Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha as he speaks on Government of National Capital T

और अधिक पढ़ें

Source link

The post Delhi से जुड़े Bill पर चर्चा के वक्त Amit Shah ने विपक्ष पर कसा तंज, Lok Sabha चुनाव पर भी बोले first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6532 0
Imran Khan को गिरफ्तारी के बाद सामने आया video message, PTI कार्यकर्ताओं से की ये अपील https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6530 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6530#respond Sat, 05 Aug 2023 23:57:19 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6530/ August 06, 2023, 02:02 IST News18 MP Chhattisgarh Imran Khan को गिरफ्तारी के बाद सामने आया video message, PTI कार्यकर्ताओं से की ये अपील | BreakingImran Khan has been sentenced to three years imprisonment by a trial court in the Toshakhana Case. A fine of Rs 1 lakh has also been imposed on Khan, the...

The post Imran Khan को गिरफ्तारी के बाद सामने आया video message, PTI कार्यकर्ताओं से की ये अपील first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

  • August 06, 2023, 02:02 IST
  • News18 MP Chhattisgarh

Imran Khan को गिरफ्तारी के बाद सामने आया video message, PTI कार्यकर्ताओं से की ये अपील | BreakingImran Khan has been sentenced to three years imprisonment by a trial court in the Toshakhana Case. A fine of Rs 1 lakh has also been imposed on Khan, the president of Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI). Ther

और अधिक पढ़ें

Source link

The post Imran Khan को गिरफ्तारी के बाद सामने आया video message, PTI कार्यकर्ताओं से की ये अपील first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6530 0
7 अगस्त को शुक्र करेंगे दुर्लभ घटना, सावधान हो जाएं 4 राशि के जातक, आने वाला है कठिन समय https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6528 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6528#respond Sat, 05 Aug 2023 23:55:02 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6528/ हाइलाइट्स ग्रहों के गोचर का प्रत्येक राशि पर असर पड़ता है. हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल में गोचर करता है. Venus Combust Effects : वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को भौतिक सुख संपदा का दाता ग्रह माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है अधिकतर वे...

The post 7 अगस्त को शुक्र करेंगे दुर्लभ घटना, सावधान हो जाएं 4 राशि के जातक, आने वाला है कठिन समय first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

हाइलाइट्स

ग्रहों के गोचर का प्रत्येक राशि पर असर पड़ता है.
हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल में गोचर करता है.

Venus Combust Effects : वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को भौतिक सुख संपदा का दाता ग्रह माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है अधिकतर वे लोग रॉयल और ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं. शुक्र ग्रह 7 अगस्त 2023 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके ठीक बाद यानी 8 अगस्त 2023 को कर्क राशि में ही शुक्र ग्रह अस्त हो जाएंगे. शुक्र ग्रह का कर्क राशि में वक्री होकर अस्त होना ज्योतिष शास्त्र में एक दुर्लभ घटना मानी जाती है. इस दुर्लभ घटना से प्रत्येक राशि के जातक प्रभावित होंगे. इस दौरान 4 ऐसी राशियां हैं जिन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. कौन सी हैं वे राशियां आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

मिथुन राशि

शुक्र ग्रह मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में पांचवें और बारहवें घर के स्वामी माने जाते हैं. शुक्र का वक्री होकर दूसरे घर में अस्त होना मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों में निराशा और संघर्ष लेकर आ रहा है. इस दौरान सेहत से जुड़ी समस्या भी उजागर हो सकती है. इस बदलाव का असर आठवें घर पर भी दिखाई देगा जिसकी वजह से आपका ब्रेकअप होने योग बन रहे हैं. इस अवधि में मिथुन राशि के जातकों को अनेक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – Shani Dev Benefits : 5 संकेतों से पहचानें, आपके ऊपर मेहरबान हैं शनि, कई क्षेत्र में दिलाएंगे सफलता

कर्क राशि

शुक्र ग्रह कर्क राशि के जातकों के चौथे और ग्यारहवें घर के स्वामी माने जाते हैं. इस समय शुक्र ग्रह कर्क राशि के प्रथम घर में गोचर कर रहा है जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. जितना हो सके इन वाद विवाद से बचें, अन्यथा ये स्थिति कोई बड़ा रूप ले सकती है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह पांचवें और दसवें घर के स्वामी माने जाते हैं. शुक्र ग्रह मकर राशि के सातवें घर में वक्री होकर अस्त होंगे. जिसकी वजह से मकर राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं पति-पत्नी के बीच मनमुटाव भी पैदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें – ब्रह्म मुहूर्त में भूलकर भी ना करें 4 गलती, जीवन पर पड़ सकता है नकारात्मक असर, उठते ही करें इस मंत्र का जाप

मीन राशि

जिन जातकों की राशि मीन है उनके कुंडली के तीसरे और आठवें घर के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं, जो पांचवें घर में अस्त होंगे. इस दौरान मीन राशि के जातकों के प्रेम संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान जीवनसाथी के साथ अविश्वास और ब्रेकअप तक की नौबत आ सकती है. कोशिश करें किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर ही रहें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

Source link

The post 7 अगस्त को शुक्र करेंगे दुर्लभ घटना, सावधान हो जाएं 4 राशि के जातक, आने वाला है कठिन समय first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6528 0
सही जानकारी और समझ के साथ ही भविष्य की दिशा दिखाई जा सकती हैः कबीर सिंघानिया https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6526 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?p=6526#respond Sat, 05 Aug 2023 23:53:10 +0000 https://www.chhattisgarhsamaynews.com/6526/ नई दिल्ली. चाहे व्यापार हो या खेल किसी भी क्षेत्र की सही जानकारी और समझ ही उसके भविष्य को तय करती है. सही जानकारी होने पर ही उस क्षेत्र के भविष्य को लेकर कोई कयास लगा सकता है. ऐसे ही क्रिकेट के जानकार, ऐनालिस्ट और गाइड हैं कबीर सिंघानिया. कबीर का क्रिकेट के लिए पैशन...

The post सही जानकारी और समझ के साथ ही भविष्य की दिशा दिखाई जा सकती हैः कबीर सिंघानिया first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>

नई दिल्ली. चाहे व्यापार हो या खेल किसी भी क्षेत्र की सही जानकारी और समझ ही उसके भविष्य को तय करती है. सही जानकारी होने पर ही उस क्षेत्र के भविष्य को लेकर कोई कयास लगा सकता है. ऐसे ही क्रिकेट के जानकार, ऐनालिस्ट और गाइड हैं कबीर सिंघानिया. कबीर का क्रिकेट के लिए पैशन उनका प्रोफेशन बन गया. इसके पीछे भी एक कहानी है 2011 में भारत बनाम श्रीलंका विश्व कप के दौरान कबीर अपने दोस्तों के साथ मैच देख रहे थे और भारत की जीत को लेकर उन्होंने सीटक जानकारी के साथ भविष्यवाणी की, जिसके बाद भारत 6 विकेट से मैच जीत गया.

इसके बाद कबीर को अहसास हुआ कि उनके पास क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी है. धीरे-धीरे उन्होंने खेल को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू किया. उनके जानकारों ने इसे काफी पसंद किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी जानकारी साझा करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स बढ़ गए. वे हर मैच को लेकर जानकारी साझा नहीं करते लेकिन फिर भी लोग उनकी बात का इंतजार करते हैं.

कॉलेज में कबीर एक एवरेज स्टूडेंट थे. उन्हें क्रिकेट और ई-गेम खेलना पसंद था. बता दें कि, मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले कबीर खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों को अच्छे से समझते हैं. वह खेल की अच्छी जानकारी एकत्र करते हैं. इसके अलावा वह एक एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर भी है.

Source link

The post सही जानकारी और समझ के साथ ही भविष्य की दिशा दिखाई जा सकती हैः कबीर सिंघानिया first appeared on chhattisgarh samay news.

]]>
https://www.chhattisgarhsamaynews.com/?feed=rss2&p=6526 0