
कुरूद पुलिस ने की तत्परता से अंतरजिला धान चोर गिरोह का पर्दाफाश – चार आरोपी हुए गिरफ्तार
कुरूद पुलिस ने की तत्परता से अंतरजिला धान चोर गिरोह का पर्दाफाश-चार आरोपी हुए गिरफ्तार चोरी गया पिकअप वाहन व 40 कट्टा धान बरामद-बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही पुर्व में भी की थी संगठित चोरी-अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश सतत् जारी टोमन लाल सिन्हा धमतरी/मगरलोड – पुलिस अधीक्षक धमतरी